पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को भारत के खिलाफ मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस हार को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को मिली हार के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदार ठहराया है। हार्दिक पांड्या के मुताबिक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बीच के ओवरों में काफी धीमा खेला और इसी वजह से इंडियन टीम को वापसी को मौका मिल गया।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ मुकाबले में काफी अच्छी साझेदारी की थी। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान बाबर आजम ने 58 गेंद पर 50 और रिजवान ने 69 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान टीम पूरी तरह से सिमट गई।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने काफी डॉट बॉल खेला - हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के मुताबिक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अटैक करके नहीं खेला और इसी वजह से इंडियन टीम को वापसी का मौका मिल गया। उन्होंने मैच के बाद कहा,
बाबर और रिजवान काफी धीमे थे। उन्होंने कोई चांस नहीं लिया और इसी वजह से हमें लगा कि हम हमेशा गेम में हैं। पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था। उन्होंने ना शॉट्स खेलने की कोशिश की और ना ही हमारे ऊपर अटैक किया। इसी वजह से हम डॉट बॉल डालने में कामयाब रहे। मैंने देखा है कि अगर दो खिलाड़ी एक ही तरह से खेलते हैं तो अगर एक आउट हो जाता है तो फिर वापसी का दरवाजा खुल जाता है।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया।