इरफान पठान ने की पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी की तारीफ, अहम चीज को लेकर जताई चिंता

India Cricket WCup
पाकिस्तान टीम को लेकर इरफान पठान ने दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म-अप मैच के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों की तारीफ की है। उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद नवाज की तारीफ की लेकिन ओपनर्स के फॉर्म को चिंता का विषय बताया।

पाकिस्तान टीम को अपने दूसरे वार्म-अप मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 351/7 का बड़ा स्कोर बनाया और जवाब में पाकिस्तान की टीम 337 रन ही बना पाई। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने सिर्फ 59 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली और वो रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। वहीं मोहम्मद नवाज ने भी 42 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान टीम को लेकर इरफान पठान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

इरफान पठान के मुताबिक बाबर आजम का फॉर्म टीम के लिए प्लस प्वॉइंट है लेकिन ओपनर्स का ना चलना चिंता का विषय है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम दोनों को लेकर प्रतिक्रिया दी। इरफान पठान ने कहा,

बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त लग रहे हैं। आज पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज की बल्लेबाजी सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट रही। हालांकि ओपनर्स का रन ना बनाना उनके लिए चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया की अगर बात करें तो मैं चाहता हूं कि जोश इंग्लिस को बल्लेबाजी का मौका मिले। वो एक एक्साइटिंग प्लेयर हैं। वहीं मिचेल स्टार्क का अहम मौकों पर अच्छी गेंदबाजी करना टीम के लिए काफी जरूरी होगा।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए अभी तक ओपनर्स उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इमाम उल हक और फखर जमान उस हिसाब से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं, जितना उनसे उम्मीद की जा रही थी। टीम चाहेगी कि ये खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करें।

Quick Links

App download animated image Get the free App now