पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के खिलाफ मैच में एक विकेट से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अंपायर ने इस मैच में दो ऐसे फैसले दिए जो पाकिस्तान के खिलाफ रहे और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
जब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए सिर्फ एक ही विकेट चाहिए था, तब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तबरेज शम्सी के खिलाफ पगबाधा की अपील हुई लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू ले लिया और रिव्यू में ये अंपायर्स कॉल हो गया। अगर अंपायर ने तबरेज शम्सी को आउट दे दिया होता तो फिर वो आउट हो गए होते लेकिन उन्होंने शम्सी को आउट नहीं दिया था और इसी वजह से उन्हें आउट करार नहीं दिया गया और आखिर में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की। इसके अलावा एक वाइड का फैसला भी पाकिस्तान के खिलाफ गया।
दो फैसले पाकिस्तान के खिलाफ गए - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक खराब अंपायरिंग की वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,
दो फैसले पाकिस्तान के खिलाफ गए। वाइड और पगबाधा। ऐसा लग रहा है कि साउथ अफ्रीका की किस्मत उनके साथ थी।
आपको बता दें कि एक पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा,
खराब अंपायरिंग और खराब नियम की वजह से पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी को इस नियम में बदलाव करना चाहिए। अगर गेंद स्टंप को हिट कर रही है, तो फिर ये आउट होना चाहिए। अंपायर ने भले ही इसे आउट या नॉट आउट करार दिया हो इससे फर्क नहीं पड़ता है। फिर तकनीक का क्या फायदा रह गया है ?