न्यूजीलैंड का दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर इंजरी का शिकार, बांग्लादेश टीम को भी लगा बड़ा झटका

India Cricket WCup
केन विलियमसन और शाकिब अल हसन टॉस के दौरान

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच चेन्नई में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। हालांकि इसके बाद दोनों ही टीमों के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आई। इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को स्कैन के लिए जाना पड़ा। शाकिब ने मैच के बाद अपना स्कैन कराया और विलियमसन आज अपना स्कैन कराएंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि शाकिब को लेफ्ट क्वाड में चोट लग गई थी और इसी वजह से उन्हें अपना स्कैन कराना पड़ा। बांग्लादेश की टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है और अगर शाकिब अल हसन की इंजरी गहरी होती है तो फिर ये उनके लिए बड़ा झटका होगा। टीम को भारत के खिलाफ भी 6 दिन बाद मुकाबला खेलना है।

केन विलियमसन ने लंबी इंजरी के बाद की थी वापसी

केन विलियमसन की अगर बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने काफी समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। विलियमसन ने जबरदस्त अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी लेकिन अब उन्हें भी अपना स्कैन कराना पड़ेगा। कीवी टीम यही उम्मीद करेगी कि उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आए।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 245/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया । कीवी टीम की तरफ से डैरेल मिचेल ने 89 और कप्तान केन विलियमसन ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को चेन्नई में ही अफगानिस्तान के खिलाफ होगा, वहीं बांग्लादेश का सामना 19 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पुणे में होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now