ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी से डरी साउथ अफ्रीका की टीम ! क्विंटन डी कॉक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
क्विंटन डी कॉक ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कंगारु टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को काफी खतरनाक बताया है। क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के मुताबिक लोग मैक्सवेल को काफी हल्के में ले लेते हैं लेकिन वो एक बहुत ही जबरदस्त स्पिनर हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से लखनऊ में होगा। ऑस्ट्रेलिया को जहाँ अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया से हार मिली थी, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में रिकॉर्ड 428 का स्कोर बनाकर बड़ी जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 108 वनडे खेले गये हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम 54-50 से आगे है और 3 मैच टाई एवं एक मैच रद्द हुआ था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी को हल्के में ले लिया जाता है - क्विंटन डी कॉक

इस मुकाबले से पहले क्विंटन डी कॉक ने अपनी टीम को ग्लेन मैक्सवेल से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि कई सारे लोग ग्लेन मैक्सवेल को काफी कम करके आंकते हैं। मेरे हिसाब से वो एक बहुत ही बेहतरीन स्पिनर हैं। खासकर सफेद गेंद की क्रिकेट में वो जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। वो आसानी से रन नहीं देते हैं। मुझे लगता है कि टीमें उनको हल्के में ले लेती हैं और इसी वजह से वो इतना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्हें पता है कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है। दूसरे खिलाड़ी उतना ज्यादा सम्मान उनको नहीं देते हैं, जितना देना चाहिए। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी अटैक काफी शानदार है और उनकी टीम काफी संतुलित भी लग रही है। उनके पास स्टार्क, हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now