टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बेहतरीन शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसको लेकर पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द ही नहीं हैं कि मैं विराट कोहली के इस शतक की तारीफ करूं।
विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 121 गेंद पर 10 चौके की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। ये विराट कोहली के करियर का 49वां शतक था और अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर शतक लगाकर जन्मदिन को और भी खास बना दिया।
विराट कोहली के शतक ने भारत को मैच जिताए हैं - शोएब मलिक
शोएब मलिक ने विराट कोहली की इस बेहतरीन पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
विराट कोहली की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। मुझे कोई शक ही नहीं है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के इतने बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लेकिन एक चीज और ये भी है कि उनके शतक ने भारत को मैच जिताए हैं। सबसे अहम चीज यही है। शतक बनाना काफी बड़ी चीज होती है और इसके लिए उनको क्रेडिट दिया जाना चाहिए। लेकिन इसके अलावा अगर आप मैच भी जिताते हैं तो फिर उससे बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता है। विराट कोहली की खास बात ये है कि वो कंडीशंस को काफी अच्छी तरह से भांपते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में 243 रनों से बुरी तरह हरा दिया। टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का योगदान काफी अहम रहा।