रविंद्र जडेजा ने बताया मैच का टर्निंग प्वॉइंट, कहा ये विकेट गिरने के बाद पलट गया मुकाबला

India Cricket Wcup
रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि मैच का टर्निंग प्वॉइंट क्या रहा। रविंद्र जडेजा के मुताबिक स्टीव स्मिथ का विकेट मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ।

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को विराट कोहली और केएल राहुल के पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।

स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया संभल नहीं पाई - रविंद्र जडेजा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविंद्र जडेजा ने बताया कि स्मिथ का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से वो टर्निंग प्वॉइंट था। जब आप स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज का विकेट निकाल लेते हैं तो फिर वहां से नए बल्लेबाज का क्रीज पर आकर स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं होता है। मैं ये कहुंगा कि वो विकेट मैच का टर्निंग प्वॉइंट था। स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने पर टीम का स्कोर 110/3 था और उसके बाद पूरी टीम 199 पर ऑल आउट हो गई।

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के खिलाफ रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वो अभी तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर स्टीव स्मिथ को 9 से ज्यादा बार आउट कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने स्मिथ को कितना परेशान किया है। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ 46 रन पर खेल रहे थे और काफी अच्छे लय में थे लेकिन एक बेहतरीन गेंद पर जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

Quick Links