बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा। पाक टीम का स्क्वाड 27 सितम्बर को भारत पहुंच गया था। इस बीच गुरुवार को टीम ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जिसमें बाबर आज़म जबरदस्त लय में दिखे।
बता दें कि दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज पहली बार भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए नजर आएंगे। अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतना है तो पाकिस्तानी कप्तान के बल्ले से रनों का निकलना बेहद जरुरी है। इस बीच उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैदान पर उतरने से पहले 28 सितम्बर को मैदान पर कड़ा अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने शाहीन अफरीदी समेत टीम के अन्य गेंदबाजों का सामना किया और कुछ कड़क शॉट्स भी लगाए।
बाबर आज़म ने खुद वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
गेट, सेट, गो।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी टीम की बल्लेबाजी की एक अहम कड़ी हैं। एशिया कप में वह बड़ी टीमों के खिलाफ फ्लॉप रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप में बाबर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में पाक टीम और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।
बाबर आज़म का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड
अनुभवी बल्लेबाज बाबर इस बार अपने वनडे करियर का दूसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2019 में सरफराज अहमद की अगुवाई में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें वह टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इवेंट में खेले 8 मैचों में उन्होंने 67.71 की औसत से 474 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले थे। इस बार एक कप्तान के तौर पर बाबर पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।