वर्ल्ड कप इतिहास में पहली विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट 

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है। मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल में इस विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

इस साल के वर्ल्ड कप की पहली गेंद दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने डाली और उन्होंने ओवर के दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के 44 सालों के इतिहास में पहला ओवर डालने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने हैं। इसके अलावा विश्व कप में पहला विकेट लेने वाले रंगना हेरथ के बाद दूसरे स्पिनर बने हैं।

इस लिस्ट में नजर डालेंगे कि वर्ल्ड कप इतिहास में पहली विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं और उन्होंने किस बल्लेबाज को आउट किया

1- 1975: भारत के मोहिंदर अमरनाथ ने इंग्लैंड के जॉन जेम्सन को आउट किया।

2- 1979: वेस्टइंडीज के सर एंडी रॉबर्ट्स ने भारत के सुनील गावस्कर को किया आउट।

3- 1983: न्यूजीलैंड के लांस केर्न्स ने इंग्लैंड के ग्रीम फाउलर को आउट किया।

4- 1987: श्रीलंका के रुमेश रत्नायके ने पाकिस्तान के इजाज अहमद को आउट किया।

5- 1992: ऑस्ट्रेलिया के क्रेग मैकडरमॉट ने न्यूजीलैंड के जॉन राइट को किया आउट।

6- 1996: इंग्लैंड के डॉमिनिक कॉर्क ने न्यूजीलैंड के क्रेग स्पीयरमैन को आउट किया।

7- 1999: इंग्लैंड के एलन मुलाली श्रीलंका के रोशन महानामा को किया आउट।

8- 2003: दक्षिण अफ्रीका के शॉन पॉलक ने वेस्टइंडीज के वेवेल हिंडस को आउट किया।

9: 2007: पाकिस्तान के उमर गुल ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को आउट किया।

10- 2011: भारत के सचिन तेंदुलकर बांग्लादेश के खिलाफ रनआउट हुए थे।

11- 2015: श्रीलंका के रंगना हेरथ ने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम को आउट किया।

12- 2019: दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को आउट किया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now