WTC Final - "अगर फाइनल मुकाबला एक हफ्ते के अंदर होता तो फिर इंडियन टीम फेवरिट होती"

Nitesh
न्यूजीलैंड  vs इंडिया
न्यूजीलैंड vs इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक हफ्ते के अंदर होता तो वो कहते कि इंडियन टीम फेवरिट है।

मोंटी पनेसर के मुताबिक अगर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेती है, तो फिर मोमेंटम उनके पास रहेगा। पनेसर के मुताबिक इस वक्त एडवांटेज टीम इंडिया के पास है।

ये भी पढ़ें: "उम्मीद करता हूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट की अभी भी अहमियत है और IPL से पहले इसे प्राथमिकता दी जाती है"

पीटीआई से बातचीत में मोंटी पनेसर ने कहा "अगर न्यूजीलैंड अगले दो मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिर भारत के खिलाफ मोमेंटम उनके पक्ष में होगा। लेकिन अगर इंग्लैंड ने उन्हें हरा दिया तो फिर उनका कॉन्फिडेंस काफी नीचे गिर जाएगा और ये इंडियन टीम के लिए अच्छा होगा।"

पनेसर ने आगे कहा "जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड साल के इस समय काफी प्रभावशाली रहते हैं लेकिन प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड ने अपनी बी टीम का चयन किया है। इसलिए देखते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है।"

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से ज्यादा क्रिकेट खेला है - मोंटी पनेसर

उन्होंने आगे कहा "अगर आप कहें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक हफ्ते के अंदर है तो फिर मैं इंडिया को फेवरिट मानुंगा क्योंकि इस वक्त उन्होंने ज्यादा क्रिकेट खेली है। इस टीम के अंदर शायद ये विश्वास है कि वो किसी भी परिस्थितियों में जीत हासिल कर सकते हैं। न्यूजीलैंड ने अच्छी क्रिकेट जरुर खेली है लेकिन उन्हें भारत जैसी मुश्किल जीत नहीं मिली है।"

ये भी पढ़ें: जहीर खान पीएसएल में खेलेंगे मैच, शिमरोन हेटमायर को भी अहम टीम में शामिल किया गया

Quick Links