वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम फाइनल मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। किरण मोरे का मानना है कि इस वक्त ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में हैं और अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।
ऋषभ पंत ने टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मौकों पर टेस्ट फॉर्मेट में अपने आपको साबित किया है और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। किरण मोरे के मुताबिक ऋषभ पंत भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के रन चेज को लेकर पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल
ऋषभ पंत मैच का पासा पलट सकते हैं - किरण मोरे
rediff.com से खास बातचीत के दौरान किरण मोरे ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार फिर ऋषभ पंत हमारे लिए अहम प्लेयर होंगे। इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज में भी वो एक्स फैक्टर होंगे। इस वक्त वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके पास काफी कॉन्फिडेंस है। वो किसी भी पोजिशन पर बैटिंग करते हुए गेम का रुख बदल सकते हैं।
किरण मोरे के मुताबिक ऋषभ पंत के पास पिछले इंग्लैंड दौरे का भी अनुभव है और ये उनके काफी काम आएगा। उन्होंने आगे कहा,
मेरे हिसाब से पंत अब काफी अच्छी तरह से सेटल हो गए हैं। ये उनका दूसरा इंग्लैंड का दौरा है। अगर वर्ल्ड कप को भी जोड़ दें तो ये उनका तीसरा टूर है। उन्हें कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से पता है। वो यहां पर टेस्ट मैच में शतक भी लगा चुके हैं। विकेटकीपिंग में भी मेरे हिसाब से वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें: अजित अगरकर के मुताबिक न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारत को परेशानी में डाल सकते हैं