इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम भले ही आगे है लेकिन ये एक ऐसी विकेट है जिस पर बैटिंग कभी भी धराशायी हो सकती है। नासिर हुसैन के मुताबिक अगर कीवी टीम ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली तो फिर वो जीत हासिल कर सकते हैं क्योंकि इसके बाद भारत का जीतना मुश्किल हो जाएगा।न्यूजीलैंड ने अभी तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं और वो अभी भी भारत से 116 रन पीछे हैं। अगर पूरे दिन का खेल हुआ तो देखने वाली बात ये होगी कि कीवी टीम कितना स्कोर बना पाती है। कई सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि यहां से ये मुकाबला या तो ड्रॉ हो सकता है या फिर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल कर सकती है।ये भी पढ़ें: यूनिस खान पाकिस्तान के बैटिंग कोच पद से हटे, बड़ी प्रतिक्रिया आई सामनेनासिर हुसैन ने कहा कि न्यूजीलैंड पूरे दिन बल्लेबाजी करके मैच में आगे निकल सकती हैआईसीसी से बातचीत में नासिर हुसैन ने पांचवे दिन के खेल का प्रीव्यू किया। उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से चौथा दिन बारिश की वजह से धुलने के बाद अब एडवांटेज न्यूजीलैंड के पास है। वे भारतीय टीम के स्कोर से ज्यादा पीछे नहीं हैं। अगर वो इसे तीन पारियाों का मैच बना दें तो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। वो 5वें दिन जमकर बल्लेबाजी करें और अगर उन्होंने लीड ले लिया तो इस मुकाबले में केवल कीवी टीम ही जीत सकती है। मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड के पास एडवांटेज है लेकिन ये एक ऐसी पिच पर है जिस पर आप अचानक से ऑल आउट भी हो सकते हैं।"“It’s advantage New Zealand, but it’s a pitch you can get rolled on.”@Nassercricket and @cmacca10 preview day five of the #WTC21 Final. pic.twitter.com/UuqKhv62Ab— ICC (@ICC) June 22, 2021ये भी पढ़ें: पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने ऋषभ पंत की बड़ी कमजोरी के बारे में बताया