भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virart Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली (Virat Kohli) का मानना है कि सिर्फ एक टेस्ट मुकाबले के आधार पर ये तय नहीं किया जा सकता है कि कौन सी टीम बेहतर है। उन्होंने कहा कि ये भारतीय टीम के लिए एक और टेस्ट मैच की तरह होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान इस अहम मुकाबले को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
सिर्फ एक टेस्ट मैच के आधार पर ये आंकना की कौन सी टीम वर्ल्ड में बेस्ट है ये सही नहीं है। जो लोग गेम को वास्तव में अच्छी तरह समझते हैं और जिन्हें पता है कि पिछले 4-5 सालों के दौरान क्या हुआ उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये हमारे लिए एक और टेस्ट मैच की तरह ही है।
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल से पहले केन विलियमसन ने विराट कोहली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
विराट कोहली के मुताबिक हार-जीत से टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा
विराट कोहली ने आगे ये भी कहा कि हालिया आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस कैसा भी रहा हो उनकी प्लानिंग और प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं होगा। उनके मुताबिक हार और जीत गेम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा,
आप इतिहास उठाकर देख सकते हैं कि क्या चीजें आपके पक्ष में नहीं गई थीं लेकिन खेल में आपको कभी हार मिलेगी और कभी जीत मिलेगी। अगर हम ये मैच जीतते हैं तो फिर क्रिकेट हमारे लिए रुकेगा नहीं और अगर हारते हैं तब भी ऐसा ही होगा। सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि हमारा प्रोसेस और माइंडसेट कैसा रहता है।
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान