वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में (WTC Final) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में जिस तरह से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी की है उससे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट्ट काफी ज्यादा प्रभावित हैं। सलमान बट्ट के मुताबिक विराट कोहली ने चैलेंजिंग कंडीशंस के बावजूद बेहतरीन फोकस दिखाया।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोहली ने गेम को काफी अच्छी तरह से रीड किया और उसी हिसाब से बैटिंग की। बट्ट ने कहा,
विराट कोहली एकदम कंट्रोल में दिखे और अपना फोकस बनाए रखा। जबकि अजिंक्य रहाणे ने उन्हें अच्छा सपोर्ट दिया। वहीं पुजारा ने भले ही रन नहीं बनाए लेकिन क्रीज पर उन्होंने समय जरूर बिताया।
ये भी पढ़ें: WTC Final: चेतेश्वर पुजारा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने बताया क्या करने की जरूरत है
विराट कोहली की धीमी पारी को लेकर सलमान बट्ट का बयान
विराट कोहली ने अपनी 44 रनों की पारी के दौरान सिर्फ एक चौका लगाया। इसको लेकर जवाब देते हुए सलमान बट्ट ने कहा,
इससे उनके एप्लीकेशन और अंटेशन का पता चलता है। उन्होंने काफी अवेयरनेस दिखाई और मैच के हालात के मुताबिक ही खेला। क्रिकेट जानने वाले लोग इस बात को समझ रहे होंगे कि इन कंडीशंस में इसी तरह के पारी की जरूरत थी। अगर रविवार को न्यूजीलैंड ने 2-3 विकेट जल्दी नहीं चटकाए तो फिर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी नई गेंद भी आने वाली है और वो काफी अहम रहेगा।
आपको बता दें कि साउथैम्प्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 44 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खराब लाईट के कारण अंतिम सेशन में खेल नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें: स्नेह राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया