WTC Points Table Pakistan Position : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 47 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जो पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से कोई मुकाबला हार गई हो। इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में भी पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान हुआ है। अब पाकिस्तान की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बना दिए थे। टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतक जड़ा था। इंग्लैंड ने भी करारा जवाब दिया और अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की। इस तरह इंग्लैंड ने एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली और अब पूरा दबाव पाकिस्तान के ऊपर आ गया। अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम पहली पारी जितनी बेहतर बैटिंग नहीं कर पाई। टीम मात्र 220 रन पर ही सिमट गई।
WTC प्वॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान 9वें और भारत पहले नंबर पर
इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर चली गई है। पाकिस्तान के सिर्फ 16.67 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमें भी पाकिस्तान से ऊपर हैं। बांग्लादेश की टीम 34.38 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ सातवें और वेस्टइंडीज की टीम 18.52 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के टॉप की पोजिशन बरकरार है। भारतीय टीम सबसे ज्यादा 74.24 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। भारतीय टीम के फाइनल में जाने के चांस सबसे ज्यादा हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी अपने होम ग्राउंड में 2-0 से करारी हार मिली थी। अब इंग्लैंड से भी वो हार गए हैं। इसी वजह से WTC प्वॉइंट्स टेबल में उनकी यह हालत है।