अब आप एक अलग बाबर आजम को देखेंगे...गौतम गंभीर ने की पाकिस्तानी बल्लेबाज की जमकर तारीफ

PMs XI v Pakistan - Tour Match: Day 1
PMs XI v Pakistan - Tour Match: Day 1

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाबर आजम की काफी तारीफ की है। गौतम गंभीर के मुताबिक बाबर आजम के ऊपर से कप्तानी का दबाव हट गया है और इसी वजह से अब वो काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करेंगे। गौतम गंभीर ने कहा कि बाबर आजम के ऊपर कप्तानी का काफी प्रेशर था और इसी वजह से वो अभी तक खुलकर बैटिंग नहीं कर पा रहे थे।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। बाबर आजम के नेतृत्व में टीम केवल 4 मुकाबले जीत पाई और 5 में हार का सामना किया था। लगातार हो रही आलोचनाओं और दबाव के चलते बाबर आजम ने तीनो फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

बाबर आज़म के कप्तानी छोड़ने के कुछ समय बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तानों की भी घोषणा कर दी थी। टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया, वहीं टी20 फॉर्मेट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जिम्मेदारी मिली। वनडे कप्तान की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके अलावा मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ। मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर और ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए हेड कोच बनाया गया। वहीं वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर का जिम्मा सौंपा गया।

अब बाबर आजम के ऊपर कप्तानी का दबाव नहीं है - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक कप्तानी छोड़ने के बाद अब बाबर आजम के ऊपर कोई दबाव नहीं रह गया है और इसी वजह से वो जबरदस्त बल्लेबाजी करेंगे। गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान कहा,

अब आप पूरी तरह से एक नए बाबर आजम को देखेंगे। मैंने वर्ल्ड कप से पहले कहा था कि वो बेस्ट बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन उनके ऊपर तब कप्तानी का दबाव था। अब पूरी दुनिया एक नए बाबर आजम को देखेगी, एक अलग बाबर आजम को देखेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now