"स्टीव स्मिथ की बजाय टेस्ट में मार्नस लैबुशेन को ओपन करते देखना पसंद करता", पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई खास वजह 

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 2

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बजाय मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) से टेस्ट में ओपन कराने की बात कही। टेलर का मानना है कि स्मिथ नंबर चार पर ही सर्वश्रेष्ठ हैं और इसी वजह से उन्हें उसी पोजीशन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जहाँ पहले करते थे।

डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद, ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए स्टीव स्मिथ आगे आये थे, जिन्होंने अपने करियर में ज्यादातर नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी। हालाँकि, एक-दो पारी को छोड़ दें, तो ओपनिंग करते हुए स्मिथ को खास सफलता हासिल नहीं हुई है।

दूसरी तरफ, मार्नस लैबुशेन का फॉर्म भी काफी समय से खराब चल रहा है। उन्होंने अपना आखिरी शतक जुलाई, 2023 में लगाया था और इसके बाद से 14 पारियों में सिर्फ तीन अर्धशतक आये हैं। वेलिंग्टन टेस्ट में भी उनका प्रदार्शन खास नहीं रहा और दोनों पारियों को मिलाकर उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन आये।

वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बात करते हुए, टेलर ने कैमरन ग्रीन को एडजस्ट करने के लिए स्मिथ की प्रशंसा की, लेकिन कहा कि लैबुशेन को ओपनिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा,

मुझे यह तथ्य पसंद है कि स्टीव स्मिथ ने अपना हाथ ऊपर किया और कहा कि मैं ओपनिंग बल्लेबाज बनना चाहता हूं, मैं क्रम में ऊपर जाने वाला हूं क्योंकि हम कैमरन ग्रीन को टीम में लाना चाहते हैं। कैमरन ग्रीन को टीम में लाने के लिए वास्तव में यह एक शानदार फैसला रहा क्योंकि उन्होंने वेलिंग्टन टेस्ट मैच में नाबाद 174 रन बनाए। मैं लैबुशेन को ओपनिंग करते हुए देखना पसंद करता क्योंकि स्टीव स्मिथ हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं और पिछले एक दशक से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं इसलिए मैं स्टीव को वहीं देखना पसंद करता जहां वह थे और मार्नस को आगे बढ़ते हुए देखना पसंद करता लेकिन मार्नस कम उत्सुक थे।

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के ओपनर के तौर पर खेलने से कैमरन ग्रीन को नंबर चार पर मौका दिया गया और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 174 रनों की पारी खेली। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Quick Links