Smriti Mandhana On RCB Win : वुमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज हो गया है। इस बार का पहला ही मैच काफी धमाकेदार रहा। आरसीबी ने गुजरात जायंट्स की टीम के खिलाफ काफी शानदार जीत दर्ज की। गुजरात जायंट्स ने 202 रनों का टारगेट आरसीबी को दिया था जिसे आरसीबी ने काफी आसानी के साथ हासिल कर लिया। ऋचा घोष ने धमाकेदार पारी खेल आरसीबी को बेहतरीन जीत दिला दी। टीम को मिली इस शानदार जीत से कप्तान स्मृति मंधाना काफी खुश हैं। उन्होंने ऋचा घोष की काफी तारीफ की।
गुजरात जायंट्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाबी पारी में आरसीबी ने इस टारगेट को 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी की इस रिकॉर्ड जीत में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हुए। वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में ये अब तक सफलतापूर्व चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट है। इसके अलावा दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में कुल 403 रन बनाए, जो WPL के किसी भी मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। एक और बड़ा रिकॉर्ड ऋचा घोष ने बनाया। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। ऋचा ने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ 23 गेंदों पर 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। इस तरह ऋचा WPL के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वली चौथी बल्लेबाज बन गईं।
स्मृति मंधाना ने ऋचा घोष की शानदार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
यही वजह है कि कप्तान स्मृति मंधाना अपनी टीम और ऋचा घोष से काफी खुश हैं। उन्होंने मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
इस मुकाबले को जीतकर काफी खुशी हो रही है। जिस तरह से ऋचा घोष ने बैटिंग की। उन्हें आखिर में देखना काफी शानदार रहा। हमारी गेंदबाजों के साथ नेट्स में ये खिलाड़ी इस तरह की प्रैक्टिस करती हैं। पहली पारी खत्म होने के बाद मुझे पता था कि हम गेम में हैं क्योंकि ओस पड़ने वाली थी। हमारा ऑक्शन अच्छा रहा था और चोटिल खिलाड़ियों की जगह पर जो आया वो काफी अच्छे रिप्लेसमेंट निकले।
आपको बता दें कि आरसीबी ने पिछली बार वुमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जीता था और इस बार वो इसे डिफेंड करना चाहेंगे।