WTC 2023 : डेविड वॉर्नर का बैटिंग गार्ड देखकर हैरान रह गए थे स्टीव स्मिथ, बोले- 'मैं तो उसमें गिर ही गया था'

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि वो कैसे डेविड वॉर्नर (David Warner) द्वारा लिए गए बैटिंग गार्ड को देखकर हैरान रह गए थे।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए डेविड वॉर्नर ने क्रीज़ पर एक असामान्य बैटिंग गार्ड लिया था, जिसने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से लेकर स्टीव स्मिथ तक को सोचने पर मजबूर कर दिया। आमतौर पर बैटिंग गार्ड के निशान स्टंप्स के लंबवत (परपेंडिकुलर) स्थिति में होते हैं, लेकिन वार्नर ने स्टंप्स के समानांतर एक निशान खिंचा, जिसके दोनों छोर पर गड्डे बने हुए थे।

जब क्रीज़ पर गिरते-गिरते बचे स्टीव स्मिथ

दूसरे दिन, लंच ब्रेक के दौरान चैनल सेवन के एक सेगमेंट में रिकी पोंटिंग का ध्यान भी डेविड वॉर्नर के अज़ीब बैटिंग गार्ड की तरफ गया था। पोंटिंग ने बताया कि वॉर्नर ने ऐसा बैटिंग गार्ड अपना फुटवर्क बेहतर करने के लिए लिया था।

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज़ पर आए थे और वो वॉर्नर के उस बैटिंग गार्ड को देखकर हैरान हो गए। दूसरे दिन की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब स्मिथ से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा कि,

"मैं तो उसमें गिर ही गया था।"

स्मिथ ने आगे कहा कि,

"क्रीज़ पर जाकर गार्ड लेने से पहले तक मुझे उस बड़े छेद के बारे में पता नहीं था। मैं बस ये सोच रहा था कि ऐसा किसने किया है। शुरुआत की कई गेंदों पर मेरा टखना मुड़ गया था, लेकिन उसके बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। मैंने ऐसा अनुभव पहली बार किया था। आमतौर पर ऐसी चीज आपको मैच के आखिरी दिनों में मिलती है, जब क्रीज़ पर फुटमार्क्स बन जाते हैं, और उसकी वजह से संतुलन बनाने में दिक्कत होती है। मुझे ऑफ स्टंप की तरफ जाने में गढ्ढे मिल रहे थे, जिससे शुरू में मुझे दिक्कत हो रही थी। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था।"

डब्लूटीसी फाइनल मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के दो शतकों की मदद से 469 रन बना दिए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 296 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Quick Links