WTC Points Table Update after Lord's Test: 'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया है। शुभमन गिल एंड कंपनी सीरीज में बैक टू बैक जीत दर्ज करने से चूक गई। इंग्लैंड को इस करीबी जीत का फायदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहुंचा और वो अब तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। दो जीत के साथ उसके अंक ऑस्ट्रेलिया के बराबर हो गए हैं। वहीं, इस हार से भारत के जीत प्रतिशत में बदलाव देखने को मिला है।
लॉर्ड्स टेस्ट के नतीजे के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
इस जीत की मदद से इंग्लैंड की छलांग लगाकर तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब उसके 3 मैचों के बाद 24 अंक हैं और टीम का जीत प्रतिशत 66.67 है। श्रीलंका की टीम अब तीसरे पायदान पर आ गई है, जो पहले दूसरे नंबर पर थी। ऑस्ट्रेलिया 24 अंकों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। उसका जीत प्रतिशत 100 है।
इस हार से भारतीय टीम की पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। मेन इन ब्लू अभी भी चौथे पायदान पर बनी हुई है। लेकिन उसका जीत प्रतिशत 33.34 हो गया है, जो पहले 50 था। भारत ने तीन में से सिर्फ 1 मैच जीता है। बांग्लादेश की टीम 4 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम छठे नंबर पर है। उसे अब तक खेले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया
लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांच की सारी हदें पार हुईं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में जो रूट (104) की शतकीय पारी की मदद से 387 रन बनाए थे। जवाबी पारी में भारतीय टीम भी 387 रनों तक पहुंच पाई थी। टीम की तरफ से केएल राहुल (100) के बल्ले से शतक निकला था। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी इनिंग में 192 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रनों पर ढेर हो गई।