दक्षिण अफ्रीका को जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ फायदा, भारत और ऑस्ट्रेलिया की बढ़ गई चिंता

Neeraj
दक्षिण अफ्रीका ने बढ़ाया WTC में रोमांच (Photo Credit- @ICC)
दक्षिण अफ्रीका ने बढ़ाया WTC में रोमांच (Photo Credit- @ICC)

WTC Points Table after South Africa beat Bangladesh: बांग्लादेश को पहले टेस्ट में सात विकेट से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में अच्छी छलांग लगाई है। अंक प्रतिशत अच्छा होने के चलते उन्होंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका का यह इस चक्र में केवल सातवां ही टेस्ट था और उन्हें तीसरी जीत मिली है। 2014 के बाद पहली बार वे एशिया में टेस्ट जीते हैं। उनकी जीत ने WTC अंक तालिका में हलचल के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया की चिंता भी बढ़ा दी है।

Ad

क्यों बढ़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया की चिंता?

दक्षिण अफ्रीका ने सात में से तीन टेस्ट जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है। 40 अंक और 47.62 के अंक प्रतिशत के साथ वे चौथे स्थान पर हैं। अब उन्हें इस चक्र में पांच और टेस्ट खेलने हैं। इनमें से एक बांग्लादेश के खिलाफ और बाकी के चार अपने घर में। अपने घर में उन्हें श्रीलंका और पाकिस्तान का सामना करना है। यदि वे इन पांचों टेस्ट को जीत लेते हैं तो उन्हें फाइनल का टिकट लगभग मिल ही जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि तब उनका अंक प्रतिशत काफी अच्छा हो जाएगा।

Ad

फिलहाल भारत 68.06 और ऑस्ट्रेलिया 62.50 के अंक प्रतिशत के साथ क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के आगे के मैचों में जीत का अधिक नुकसान इन्हीं दो टीमों को होगा। यदि प्रोटियाज टीम को अपने घर में चारों मैचों में जीत नहीं मिली तो फिर इन दो टीमों की चिंता कम रहेगी।

दक्षिण अफ्रीका को मिली शानदार जीत

बांग्लादेश दौरे पर पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की थी। मेजबान टीम की पहली पारी केवल 106 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 108 के स्कोर पर ही छह विकेट गंवा दिए थे। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने 114 रनों की बेहद खूबसूरत पारी खेलते हुए अपनी टीम को 300 को पार पहुंचाया। 308 के स्कोर पर ऑल आउट होने वाली मेहमान टीम ने पहली पारी में 202 रनों की बढ़त ले ली थी।

मेहदी हसन मिराज (97) और जाकेर अली (58) की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 307 रन बनाए और मेहमान टीम के लिए 106 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications