why rohit sharma lost his cool on yashasvi jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेला जाना है। डे-नाइट टेस्ट जल्दी समाप्त होने के बाद भारतीय टीम एडिलेड में ही रुकी थी और अभ्यास कर रही थी। टीम बुधवार को एडिलेड से ब्रिस्बेन के लिए रवाना हुई है और इसी दौरान युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से एक बड़ी चूक हो गई जिस पर कप्तान रोहित शर्मा काफी जोर भड़क गए। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला और क्यों रोहित इस तरह भड़क गए।
यशस्वी जायसवाल पर इस कारण भड़के रोहित शर्मा
भारतीय टीम को ब्रिस्बेन जाने के लिए लोकल टाइम से 10 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी जिसके लिए उन्हें 8:30 बजे होटल से निकलना था। पूरी टीम 8:20 तक लॉबी में आ चुकी थी, लेकिन इस दौरान यशस्वी कहीं नहीं दिखे। फिर सभी ने बस में अपनी सीट पकड़ ली और यशस्वी का तब भी कहीं अता-पता नहीं था।
रोहित का धैर्य यहां जवाब दे गया और वह भड़क गए। उन्होंने यशस्वी के बिना ही बस लेकर चलने को कह दिया। फिर टीम मैनेजर और सिक्योरिटी ऑफिसर बस से उतरे और वे यशस्वी के लिए होटल में रुके। स्पोर्ट्स तक के मुताबिक लगभग 20 मिनट के बाद यशस्वी नीचे आए और फिर उन्हें लेकर सिक्योरिटी ऑफिसर एक कार से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।
आमतौर पर ऐसी गलतियां नहीं करते हैं यशस्वी
यशस्वी काफी अनुशासित खिलाड़ी हैं और आमतौर पर उनसे ऐसी गलतियां होती नहीं है, लेकिन उनके कारण टीम बस को निकलने में 20 मिनट की देरी होना और इतनी देरी के बावजूद उनका बस नहीं पकड़ पाने अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। यशस्वी को आखिर इतनी देरी हुई क्यों इसका कारण शायद ही किसी को पता होगा। टीम प्रबंधन की ओर से अब तक इसको लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
दूसरी ओर टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी टीम बस के साथ नहीं दिखे। ये दोनों खिलाड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग चार्टर्ड फ्लाइट से ब्रिस्बेन के लिए रवाना हुए हैं। इन दोनों के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा। हालांकि, ये दोनों उसी दिन निकले जिस दिन टीम एडिलेड से रवाना हुई है।