Yashasvi Jaiswal Warned by ex Pakistani players: यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। पांच पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है और तीन बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। दूसरी तरफ कुछ अन्य युवा बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने जायसवाल को खुली चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उन्होंने अपना प्रदर्शन नहीं सुधारा तो जल्द ही टीम इंडिया से उनकी जगह भी जा सकती है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने कहा कि शाई सुदर्शन और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी बस एक मौके की तलाश में है और अगर जायसवाल ने अपना फोकस क्रिकेट पर वापस नहीं लगाया तो जल्द ही इनमें से कोई टीम इंडिया में उनकी जगह ले सकता है।
उन्होंने कहा, रिंकू सिंह सुधर जाओ, जायसवाल सुधर जाओ, पराग सुधर जाओ। चाहे सुदर्शन हो या प्रियांश उन्हें केवल एक मौके की तलाश है और जैसे ही उन्हें वह मौका मिलेगा वो टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेंगे। मुझे लगता है कि जायसवाल का पेट भर चुका है और अब क्रिकेट पर वह अपना फोकस नहीं लगा रहे हैं। यह मेरी खुली चेतावनी है क्रिकेट आपको काफी रुला सकता है। पृथ्वी शॉ को ही देख लीजिए। क्रिकेट को प्यार करिए और पैशन को वापस लाइए।
गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे सुदर्शन ने केवल पांच मैचों में ही 273 रन बना दिए हैं और इस सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। सुदर्शन लगातार कई सीजन से गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया में शामिल किए जाने के रडार पर हैं। प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केवल 39 गेंदों में शतक लगाते हुए दिखाया था कि उनके पास कितना टैलेंट है। प्रियांश की बल्लेबाजी में आक्रामकता साफ तौर पर दिखती है और उनके भविष्य को काफी उज्जलवल माना जा रहा है। लगातार खराब प्रदर्शन आगे चलकर जायसवाल के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।