Yasir Arafat statement on PCB: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रही है। टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता चला जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान टीम को घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके चलते फैंस ने खिलाड़ियों के साथ-साथ पीसीबी को भी खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पूर्व क्रिकेटर्स भी पीसीबी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इस कड़ी में पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफत का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि पीसीबी में जोकर भरे पड़े हैं।
चैंपियंस वनडे कप का आयोजन करने को लेकर यासिर अराफत ने जताई नाराजगी
बांग्लादेश से शर्मनाक तरीके से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस वनडे कप का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय टीम के सदस्य भी हिस्सा लेंगे। यासिर इस बात से नाखुश हैं और उनका मानना है कि टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कमजोरियां सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद बोर्ड वनडे टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है, जिससे साफ पता चलता है कि पीसीबी एक सर्कस बन गया है।
जारी वीडियो में यासिर अराफत ने कहा, 'आपके ग्रे एरिया हाइलाइट हो चुके हैं। फिटनेस के मुद्दे, तकनीक के मुद्दे और पिच के इशू हैं। आज मैंने सुना कि जेसन गिलेस्पी और हाई-परफॉरमेंस कोच ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। आप एक वनडे टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। ये फैसले मुझे समझ में नहीं आते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक सर्कस है। उसमें जोकर हैं और यह एक मजाक है।'
उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होने वाली है और आप वनडे के लिए खिलाड़ियों को ला रहे हैं। शान मसूद प्रेस कांफ्रेंस में कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने डेढ़ साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है। इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज आ रही है और आप टेस्ट से पहले वनडे खेल रहे हैं। मुझे तो यह सर्कस जैसा लग रहा है। जो लोग काम कर रहे हैं वे जोकर हैं और उनके फैसले मजाक हैं।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को टेस्ट रैंकिंग में भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब पाक टीम आठवें स्थान पर है और उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी ना के बराबर बची है।