Yograj Singh on Rohit Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। योगराज सिंह हाल ही में तरुवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए थे। इसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसके चलते योगराज सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
योगराज सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
अब एक बार फिर योगराज ने भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया है। योगराज ने कहा कि,
"अगर आप मुझे भारतीय टीम का कोच बनाते हैं, तो मैं इन खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके ऐसी टीम बनाऊंगा, जिसे कई सालों तक कोई हरा नहीं सकेगा। कौन खिलाड़ियों की काबिलियत को बाहर लेकर आएगा? क्योंकि आप उन्हें टीम से बाहर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।"
योगराज सिंह ने आगे कहा कि
रोहित शर्मा को बाहर कर दो या कोहली को बाहर कर दो, लेकिन क्यों? वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं और मैं अपने बच्चों को बताना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं। मैं उनसे कहूंगा कि चलो रणजी ट्रॉफी खेलें या रोहित हर रोज 20 किमी भागेंगे। मैं उनसे कहूंगा कि मैं उनसे प्यार करता हूं। ऐसा कोई नहीं करता है। ये खिलाड़ी हीरे हैं। आप उन्हें बाहर नहीं निकाल सकते। मैं उनके पिता की तरह बनूंगा। मैंने कभी भी युवराज और दूसरों बच्चों में भेदभाव नहीं किया है। यहां तक कि धोनी के साथ भी नहीं, जो गलत है वो गलत है।
अर्जुन तेंदुलकर को कोचिंग देने पर की बात
योगराज सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार और रिश्तेदारों से दूर रहने के लिए जंगल में एक घर खरीदा है और वह वहां ही रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे युवराज के बचपन को लेकर भी बात की। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को शुरुआती दौर में उनके पिता ने कोचिंग दी थी। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंंदुलकर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर अर्जुन तेंदुलकर अब भी मेरे पास आते हैं, तो मैं उन्हें छह महीने में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा। कोई उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत को नहीं जानता है। वह 12 दिनों तक मेरे साथ थे, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक बनाया था। क्या किसी को एहसास हुआ?”