Yograj Singh Reveals Reason Home Forest: पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता चर्चा में आ गए हैं। योगराज ने खुद बताया है कि उन्होंने जंगल में एक घर खरीदा है।
दरअसल, योगराज सिंह ने तरुवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। योगराज एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं, जहां वह बच्चों को क्रिकेट सिखाते हैं। इस दौरान वह अक्सर मीडिया से रूबरू होते हैं और अपने बयान को लेकर फैंस के निशाने पर रहते हैं।
योगराज सिंह ने जंगल में घर लेने का बताया कारण
योगराज ने बताया,
"मेरे परिवार में बहुत सी गलत चीजें हो रही थीं। इन सबका मेरे ऊपर गहरा असर पड़ा रहा था। जब मैं रात को सोने जाता हूं, तो वो चीजें मुझे आज भी परेशान करती हैं। मैं हमेशा पहाड़ों पर जाना चाहता था और फकीर बनकर भगवान के करीब होना चाहता था कि मैं दुनिया को भूल जाऊं। मैं अपने सब दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर रहता हूं। मैंने अपने लिए जंगल में घर खरीदा और मैं वहां ही रहता हूं।"
योगराज ने अपने बेटे युवराज सिंह के बचपन के दौरान अपने कमरे के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि युवराज के बचपन में उनके कमरे में भगवान शिव की एक मूर्ति थी। वह मूर्ति काले रंग की थी और उन्हें यह पहाड़ों में मिली थी। वह इस मूर्ति की पूजा किया करते थे।
योगराज ने अपने बेटे युवराज सिंह द्वारा ट्रेंड खिलाड़ियों के आईपीएल 2025 में प्रदर्शन को लेकर बात की। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की सफलता में युवराज सिंह की कोचिंग ने अहम रोल अदा किया है। योगराज ने दावा किया कि युवराज सिंह ने उन्हें कहा था कि वह भारतीय क्रिकेट में इस तरह के और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने लेकर आएंगे। गौरतलब हो कि योगराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के सबसे सफल बल्लेबाज युवराज सिंह को उनके शुरुआती जीवन में क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी।