Rohit Sharma and Virat Kohli retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को जीत दिलाने के बाद अपने भविष्य पर भी बयान दिया था। रोहित ने यह साफ किया था कि फिलहाल वह संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और उनके भविष्य को लेकर किसी भी तरह की अफवाहें ना फैलायी जाएं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह को इस बात से काफी खुशी मिली है कि रोहित रिटायर नहीं होने वाले हैं। योगराज का कहना है कि भारत को 2027 का वनडे विश्व कप जिताने के बाद ही रोहित और विराट कोहली को संन्यास के बारे में सोचना चाहिए।
ANI से बात करते हुए योगराज ने कहा, सबसे अच्छी बात तो यह है रोहित शर्मा ने कहा है कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं। बहुत अच्छा मेरे बच्चे। कोई भी रोहित और विराट को रिटायर नहीं करा सकता है। 2027 का वनडे विश्व कप जीतने के बाद उन्हें रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए। मैंने पहले भी कहा था कि भारत जीतेगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी में अदभुत प्रदर्शन
रोहित की कप्तानी में ICC टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अदभुत रहा है। भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में जो पिछले तीन ICC टूर्नामेंट खेले हैं उसमें उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है। 2023 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने कुल 11 मैच खेले थे जिनमें से 10 में उन्हें जीत मिली थे। लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। 2004 के टी-20 विश्व कप में भी भारत ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस टूर्नामेंट में भारत को कुल नौ मैच खेलने थे जिनमें से एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके अलावा खेले गए सभी आठ मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच जीतते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। इस तरह से भारत ने ICC टूर्नामेंट में जो पिछले 24 मैच खेले हैं उसमें से 23 में उन्हें जीत मिली है।