Yograj Singh Statement: एजबेस्टन टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़कर शुभमन गिल ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने गिल की कप्तानी पारी को जमकर सराहा है। इसी के साथ उन्होंने युवराज सिंह की गिल को ट्रेनिंग देने के लिए तारीफ भी की।
25 वर्षीय गिल ने इस टेस्ट के पहले दिन 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। उन्होंने दूसरे दिन भी अपनी लय बरकरार रखी और दोहरा शतक जमाने में सफल रहे। हालांकि, गिल ट्रिपल सेंचुरी लगाने से सिर्फ 31 रन से चूक गए। आउट होने के बाद भारतीय कप्तान के चेहरे पर इसका मलाल साफ नजर आया।
योगराज ने जायसवाल और जडेजा को लगाई लताड़
ANI को दिए इंटरव्यू में गिल की पारी के बारे में बात करने से पहले उन्होंने यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा को गलत शॉट खेलकर आउट होने के लिए डांट लगाई। दोनों प्लेयर्स अपना शतक बनाने से मामूली अंतर से चूक गए थे। गिल के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा,
"शुभमन गिल बेहतरीन प्लेयर हैं और मुझे खुशी होती है कि मेरे बेटे ने उन्हें ट्रेनिंग दी। जब कोई खिलाड़ी 200, 250 और 300 रन बनाकर नॉट आउट रहता है, तो आपकी गलतियां सुधर जाती हैं। गिल को काफी कुछ बोला गया है। मैं मीडिया और देशवासियों से कहना चाहूंगा कि अगर अपने क्रिकेट नहीं खेली है तो इसके बारे में मत बोला करो।"
जैसा कोच होगा, वैसे होंगे उसके चेले - योगराज सिंह
उन्होंने आगे कहा कि युवी की कोचिंग की खास बात ये है कि उनका जो ब्रेन है और मेंटरनेस है, मैं नहीं समझता कि वो किसी और से मेच करता है। ये मैं इसलिए नहीं बोल रहा कि वो मेरा बेटा है। प्लयेर्स को हर गेंद के बाद बताना और समझाना पड़ता है। यही वजह है कि शुभमन गिल को इतना बड़ा प्लेयर बनने में मदद मिली। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल युवी के लेफ्ट-राइट बाजू हैं। जैसा कोच होगा, वैसे उसके चेले होंगे। लोगों को युवराज और गंभीर से सीखना चाहिए कि प्लेयर्स को कैसे बनाते हैं।
आगे-आगे देखिए क्या होगा...
योगराज सिंह के मुताबिक शुभमन गिल भविष्य में 300 और 400 रन के आंकड़े को भी पार करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि जब ब्रायन लारा ये कर सकता है, तो फिर हम क्यों नहीं। मेरी अक्सर युवी से गिल के बारे में बात होती रहती है। उन्होंने मुझे बताया कि उसका राइट हैंड वाला मामला काफी हद तक सही हो गया है।