आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही एम एस धोनी का परफॉर्मेंस पहले हाफ में अच्छा नहीं रहा लेकिन दूसरे हाफ में वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
एम एस धोनी ने जब अगस्त 2020 में अपने संन्यास का ऐलान किया था तब सबको लगा था कि अब वो पहले से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बन जाएंगे। क्योंकि उनके ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा और वो खुलकर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और धोनी आईपीएल 2020 के अलावा इस सीजन भी स्ट्रगल करते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें: ड्वेन ब्रावो और राशिद खान समेत कई प्लेयर्स को किया गया रिलीज, जानिए पूरी लिस्ट
दीपक चाहर के मुताबिक धोनी धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ लेंगे
हालांकि दीपक चाहर ने अपने कप्तान का पूरा सपोर्ट किया और बताया कि वो क्यों अच्छी फॉर्म में नहीं थे। दीपक चाहर ने ये भी कहा कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा वो अपनी लय पकड़ लेंगे।
चाहर ने कहा "एक बल्लेबाज उसी तरह से 15-20 सालों तक बैटिंग नहीं कर सकता है। अगर किसी भी बल्लेबाज ने इससे पहले रेगुलर क्रिकेट नहीं खेला है तो फिर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आकर परफॉर्म करना आसान नहीं होता है। उसे अपने आपको ढालने के लिए थोड़ा समय लगता है। उन्होंने हमेशा फिनिशर का रोल निभाया है लेकिन जब आप रेगुलर क्रिकेट ना खेल रहे हों तो फिर ये काफी मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि 2018 और 2019 के सीजन में भी धोनी भाई ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया वो लय में आते चले गए। इसलिए शायद आईपीएल के दूसरे हाफ में वो जबरदस्त बल्लेबाजी करें।"
ये भी पढ़ें: "मेरे करियर में मैंने सिर्फ एक टी20 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था"