यूनिस खान को पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया

यूनिस खान
यूनिस खान

यूनिस खान को इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। यूनिस खान के अलावा दिग्गज लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को भी तीन टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि अभी तक इस सीरीज का पूरे शेड्यूल का ऐलान अभी होना बाकी है।

पाकिस्तान को टीम इस साल अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है और इसी वजह से पाकिस्तान के लिए इसमें अच्छा करना काफी जरूरी है। यूनिस खान और मुश्ताक अहमद नेशनल कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस की मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: श्रीसंत ने एमएस धोनी को लेकर बेन स्टोक्स को दी चुनौती

यूनिस खान ने बनाए हैं पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान की तकनीक काफी शानदार है और पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ही बनाए हैं। यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट मुकाबलों में 52.05 की औसत से 10,099 रन बनाए और साथ ही में उनके नाम 34 टेस्ट शतक भी हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है।

इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में भी यूनिस खान का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने 16 पारियों में 50 के ऊपर की औसत से 810 रन बनाए हैं, जिसमें एक बेहतरीन दोहरा शतक भी शामिल हैं। पाकिस्तान और यूएई में खेलते हुए यूनिस खान ने दो शतक की बदद से 616 रन बनाए।

निश्चित ही यूनिस खान के जुडने से पाकिस्तान टीम को काफी फायदा होगा और टीम के पास पहले से ही मिस्बाह उल हक के रूप में मुख्य कोच है ही, जोकि काफी शानदार बल्लेबाज है। मुश्ताक अहमद की बात करें, तो पाकिस्तान के लिए खेलते हुए उन्होंने 52 टेस्ट में 185 विकेट लिए हैं। अक्सर देखा गया है कि विदेशों में जाकर एशिया के स्पिनर्स संघर्ष करते हैं, लेकिन मुश्ताक अहमद की मदद से पाकिस्तान के स्पिनर्स को फायदा हो सकता है।

हालांकि अभी कहना मुश्किल है कि पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा कब शुरू होता है, क्योंकि इस समय कोविड 19 के कारण क्रिकेट भी रुका पड़ा हुआ है। जुलाई 2018 से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली जानी है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल के पहले सीजन में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं?

Quick Links