'हमने इंडिया से बदला लिया है...',यूनिस खान को महंगी पड़ी भारत के खिलाफ बयानबाजी, हार के बाद उड़ा मजाक

यूनिस खान को महंगी पड़ी बयानबाजी (Photo Credit - @Rnawaz31888/@bthebigdogg)
यूनिस खान को महंगी पड़ी बयानबाजी (Photo Credit - @Rnawaz31888/@bthebigdogg)

Younis Khan Revenge Statement : भारत ने पाकिस्तान को हराकर एक और ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस बार भारतीय टीम ने लेजेंड्स के टूर्नामेंट में जीत हासिल की है और एक बार फिर से पाकिस्तान को फाइनल में भारत से हार मिली है। भारतीय टीम की इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान का एक बयान वायरल हो रहा है। उनका बयान ज्यादा पुराना नहीं है लेकिन भारत के खिलाफ फाइनल मैच हारने के बाद उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Ad

दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के लीग स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, तब पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हरा दिया था। टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी खराब रही थी और पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बना दिया था और भारतीय टीम उस टार्गेट को चेज नहीं कर पाई थी।

लीग स्टेज के मैच में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने कहा था कि उन्होंने भारत से अपना बदला ले लिया है। हालांकि अब टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को हरा दिया है। इसी वजह से यूनिस खान को उनके बयान के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

पाकिस्तान के हारने के बाद यूनिस खान का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडियन टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया।

पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 157 रन का टार्गेट रखा था। हालांकि जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना सस्ते में आउट हो गए लेकिन अंबाती रायडू एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 30 गेंद पर ही 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की जबरदस्त पारी खेली। इसी वजह से टीम इंडिया ने मुकाबले में वापसी की। इसके बाद यूसुफ पठान ने आखिर के ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को चैंपियन बनाया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद पर ही 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 30 रन की विस्फोटक पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications