युवराज सिंह की खूंखार पारी, AUS का किया था बुरा हाल; हुई थी चौके-छक्कों की बारिश

युवराज सिंह ने एक यादगार पारी खेली थी (Photo Credit: X/@TheAcecricket, @AkshayTadvi28)
युवराज सिंह ने एक यादगार पारी खेली थी (Photo Credit: X/@TheAcecricket, @AkshayTadvi28)

Yuvraj Singh 70 runs in just 30 balls against Australia: भारतीय क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है और इसमें हर दिन कुछ ना कुछ खास घटित हुआ है। हालांकि, 22 सितंबर का दिन ज्यादा खास है, क्योंकि आज से 17 साल पहले डरबन में युवराज सिंह का तूफान देखने को मिला था और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007 के सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था। टीम इंडिया की जीत में युवराज की धुआंधार पारी की अहम भूमिका रही थी। युवी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का ऐसा हाल किया था कि वे सभी बेबस नजर आ रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज सिंह का तूफान

टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसे हराना बिलकुल भी आसान काम नहीं था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और युवराज सिंह की एंट्री आठवें ओवर में गौतम गंभीर के आउट होते ही हो गई थी। उस समय भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 41 रन था। यहां से युवराज ने भारतीय पारी को रफ्तार देने का काम किया और ब्रेट ली की अगुवाई वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। युवी ने पहले 20 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 30 गेंद पर 70 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाई थी फाइनल में जगह

युवराज सिंह की धुआंधार पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान एमएस धोनी के 18 गेंद पर 36 और रॉबिन उथप्पा के 28 गेंद पर 34 रन शामिल थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू हेडन और एंड्र्यू साइमंड्स ने तूफानी अंदाज दिखाया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी तक ढील नहीं दी और पूरे ओवर खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम 173/7 का ही स्कोर बना पाई। हेडन ने 62 और साइमंड्स ने 43 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए श्रीसंत, इरफान पठान और जोगिन्दर शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। युवराज को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। इस मुकाबले को जीतकर भारत ने फाइनल में पाकिस्तान का सामना किया था और फिर उसे हराकर ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now