Indian Champions Funny Celebration: भारतीय टीम के ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीत (T20 World Cup) की खुशी पूरे देश में अभी तक मनाई जा रही है। देश में मन रहे जश्न के बीच भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने फैंस की खुशी डबल कर दी है। दरअसल, वर्ल्ड चैंपियंसिप ऑफ लीजेंड्स लीग के फाइनल में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी दी। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की पाकिस्तान पर खिताबी जीत के बाद देश में एक अलग लेवल की खुशी देखने को मिली। भारत के पूर्व दिग्गज भी मजेदार अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भारतीय चैंपियंस के खिलाड़ी मजेदार अंदाज में खिताबी जीत का जश्न मना रहे हैं।
मजेदार अंदाज में चैंपियंस ने मनाया जश्न
भारतीय चैंपियंस के स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखायंस के स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप, ‘लीजेंड्स क्रिकेट के 15 दिन में बॉडी की तौबा तौबा हो गई। शरीर का हर हिस्सा दुख रहा है। हम अपने भाई विक्की कौशल और करण अजूला को सीधा कम्पटिशन दे रहे हैं। तौबा तौबा डांस का हमारा वर्जन।‘ हरभजन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें युवराज सिंह सबसे पहले मजेदार बुजुर्ग वाले अंदाज में एंट्री लेते हुए नजर आते हैं।
युवराज के बाद टर्बनेटर हरभजन सिंह की भी कमाल की एंट्री होती है वह लंगड़ाते हुए अपनी थकान का इजहार करते हैं। हरभजन सिंह के बाद सुरेश रैना की एंट्री होती है। रैना शुरुआत में तो बिल्कुल स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं लेकिन वह भी लंगड़ाने लगते हैं। इन तीनों के बाद आखिरी एंट्री गुरकीरत मान की होती है। गुरकीरत मान भी बुजुर्ग की तरह गेट के अंदर आते हुए नजर आते हैं।
आपको बता दें कि खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 5 चौके और छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।