भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये में खरीदा। गौर करने वाली बात यह है कि युवी को पहले राउंड में कोई भी खरीददार नहीं मिला और मुंबई ने उन्हें दूसरे राउंड में खरीदा था। हालांकि युवराज सिंह को पहले राउंड में नहीं बिके जाने के बाद हैरानी नहीं हुई और उन्हें उम्मीद थी कि मुंबई उन्हें खरीद सकती है।
मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार युवराज सिंह ने कहा, "मुझे ज्यादा निराशा नहीं हुई थी, क्योंकि मुझे इस बात का अंदाजा था कि पहले राउंड में मेरे लिए बोली नहीं लगेगी। इसके पीछे का कारण भी साफ है, हर एक टीम युवा खिलाड़ी को शामिल करना चाहती है और मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं। हालांकि मुझे लग रहा था कि मुंबई इंडियंस मेरे लिए बोली लगा सकती है।"
युवराज सिंह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल का 11वां सीजन भी उनके लिए काफी खराब रहा था और वो 8 मैचों में सिर्फ 65 रन ही बना पाए थे। युवी ने अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कहा,
"पिछला सीजन मेरे लिए खास नहीं रहा। हालांकि मैं अलग-अलग जगह पर खेल रहा था और मुझे एक पोजिशन नहीं मिली खेलने के लिए। इस साल मैं हर मौके का पूरी तरह से फायदा उठाना चाहूंगा। मेरे अंदर अभी भी काफी भूख हैं और मैं सिर्फ खेलने के लिए नहीं खेल रहा और मेरे अंदर अभी भी पूरा जज्बा है। मैं 2019 विश्वकप के बाद ही अपने करियर के बारे में फैसला लूंगा।"
भले ही युवराज सिंह अब पहले जैसे खिलाड़ी नहीं रहे हैं, लेकिन अपने दिन पर वो अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। फैंस और मुंबई इंडियंस उम्मीद करेंगे कि युवराज सिंह इस फैसले को सही साबित करते हुए अपने आलोचकों को गलत साबित करें।
Get Cricket News In Hindi Here