Champions Trophy: IND vs PAK मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन और किसके नाम होंगे सबसे ज्यादा विकेट, दिग्गजों ने बताई अपनी पसंद

रोहित शर्मा और बाबर आजम (Photo Credit_Getty)
रोहित शर्मा और बाबर आजम (Photo Credit_Getty)

India vs Pakistan Match in Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत तो बुधवार से होने जा रही है। लेकिन पूरे वर्ल्ड क्रिकेट के फैंस की नजरें सुपर संडे यानी 23 फरवरी के दिन पर है। क्योंकि इस दिन वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने जा रही हैं। इस महामुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Ad

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। दुबई में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीम में एक से एक स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। जहां विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान, फखर जमान जैसे बल्लेबाज होंगे। तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव से लेकर शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम शाह होंगे।

क्रिकेट की इस सबसे बड़े जंग में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा, ये तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी-अपनी पसंद बताई है।

युवराज सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू समेत इन दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

स्टार स्पोर्ट्स के होस्ट जतिन सप्रू के साथ के साथ युवराज सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, इंजमाम उल हक और शाहिद अफरीदी मौजूद थे। इन चारों दिग्गजों की मौजूदगी में जतिन ने सवाल किया कि भारत-पाकिस्तान के मैच में सबसे ज्यादा रन कौन बनाए। इस पर सभी की अलग-अलग राय दिखी। जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने शुभमन गिल का नाम लिया। तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और इंजमाम उल हक ने बाबर आजम का नाम सामने रखा।

इसके बाद जतिन सप्रू ने पूछा कि इस मैच में हाईएस्ट विकेट टेकर कौन होगा तो इस बार तो सबने अलग-अलग नाम बताया। जिसमें युवराज सिंह ने मोहम्मद शमी का नाम लिया। वहीं शाहिद ने शाहीन शाह अफरीदी को अपनी पसंद बताया। इसके अलावा इंजमाम उल हक ने हारिस रऊफ का नाम लिया। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने इन तीनों के विपरीत स्पिनर को चुना। हालांकि सिद्धू ने भारतीय स्पिनर पर दांव लगाया लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications