Yuvraj Singh Restaurant in Gurugram: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई क्रिकेटर्स के रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद लोगों जुबां पर लगा हुआ है। वहीं अब इस बिजनेस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी आ गए हैं। ऐसे में क्रिकेटरों द्वारा रेस्तरां खोलने का चलन अब बढ़ रहा है। युवराज ने गुरुग्राम में अपना पहला रेस्तरां 'KOCA' नाम से खोला है, जहां खाने-पीने के शौकीनों को पंजाबी अंदाज में ग्लोबल ट्विस्ट के साथ होम स्टाइल कंफर्ट फूड परोसा जाएगा।
बता दें कि 'KOCA' एक पंजाबी वर्ड है, जिसका मतलब 'किचन ऑफ सेलिब्रेटरी आर्ट्स' है। युवराज सिंह को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर ने अपने रेस्टोरेंट के कोने-कोने से फैंस को रुबरु कराया। युवराज अपने रेस्टोरेंट के बारे में कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं और खाने का भरपूर मजा लें। हम नहीं चाहते कि लोग यहां आकर कहें कि यह जगह तो बढ़िया है, लेकिन खाना औसत दर्जे का है।
युवराज सिंह ने अपने रेस्टोरेंट से फैंस को कराया रुबरु
kamiya_jani इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में युवराज सिंह कहते हैं कि क्रिकेट की फील्ड पर तो बहुत छक्के लगा लिए अब टेस्ट की फील्ड में छक्के लगाने की बारी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवराज सिंह के रेस्टोरेंट का कोना-कोना सेल्फी पॉइंट के रुप में नजर आ रहे हैं। खाना को बनाने से लेकर परोसने तक का ढंग बेहद यूनिक है। पूर्व क्रिकेटर के रेस्टोरेंट में कढ़ी चावल से लेकर हर तरह का खाना मौजूद है।
आपको बता दें कि कोका के मेनू में पैन-एशियाई और ग्लोबल इनफ्लुएंस का कॉम्बिनेशन है। आपको देखने को मिलेगा कि रेस्तरां का मेनू युवराज सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर और उनकी यात्राओं से प्रेरित है। ऐसे में अगर आप यहां आ रहे हैं, तो यकीन देशों का खाना आपको इस रेस्तरां में खाने का मौका मिलेगा। अब देखना होगा कि क्रिकेट के मैदान पर सफलता का परचम लहराने वाले युवराज सिंह को रेस्टोरेंट मालिक के रूप में सफलता हासिल होती है या नहीं।