'मुझे अभी भी वह युवा लड़का याद है',स्टीव स्मिथ के संन्यास पर युवराज सिंह ने दी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया, IPL 2012 को किया याद

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Photo Credit_Getty)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Photo Credit_Getty)

Yuvraj Singh on Steve Smith ODI Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेला गया था। दुबई में खेले गए इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस हार के अगले ही दिन हर किसी को हैरान करते हुए वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। स्मिथ के संन्यास के बाद से ही तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

Ad

इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के वनडे फॉर्मेट से संन्यास के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने स्मिथ को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है। टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहे जाने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी ने स्मिथ को लेकर आईपीएल का वो पल याद किया। जब उनकी कप्तानी में स्टीव स्मिथ पुणे वॉरियर्स इंडिया के साथ खेले थे। उस युवा चेहरे को लेकर युवी ने बताया कि तभी से उनमें सीखने की भूख और खुद को साबित करने का जज्बा नजर आया।युवराज सिंह की इस बात से स्टीव स्मिथ के भारतीय फैंस भी काफी खुश हो गए होंगे।

युवराज सिंह ने स्टीव स्मिथ के संन्यास पर कही दिल छू लेने वाली बात

युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर स्मिथ को लेकर लिखा कि,

"स्टीव, (स्टीव स्मिथ) मुझे अभी भी वह युवा लड़का याद है जो 2012 में पुणे वॉरियर्स (पुणे वॉरियर्स इंडिया) कैंप में आया था - सीखने के लिए भूखा, खुद को साबित करने के लिए उत्सुक। आपको लगातार मजबूत होते देखना, खुद को खेल के लीजेंड प्लेयर्स में से एक के रूप में ढालना, अविश्वसनीय से कम नहीं है। उन शुरुआती दिनों से लेकर दो बार विश्व कप विजेता बनने तक, आपकी यात्रा समर्पण और दृढ़ता की रही है।“

युवराज ने स्मिथ को बताया सच्चा चैंपियन

इसके बाद युवराज सिंह ने स्टीव स्मिथ को लेकर आगे लिखा कि,

"खेल पर आपका इम्पैक्ट नंबर्स से परे है - आपकी लचीलापन, आपकी भूख और सबसे बड़े पलों में उभरने की आपकी क्षमता ने आपको एक सच्चा चैंपियन बनाया है। जैसे ही आप वनडे से दूर होते हैं, जान लें कि आप एक ऐसी लेगेसी छोड़ गए हैं जो जनरेशन को मोटिवेट करेगी। आगे की राह के लिए आपको शुभकामनाएँ, दोस्त!"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications