युवराज सिंह सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। अपने पूरे करियर में युवराज सिंह ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है और उनके बल्ले से कई यादगार पारियां भी निकली हैं। 2000 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले युवराज सिंह ने 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
अपने करियर में युवराज सिंह ने काफी उपलब्धि हासिल की है। वो 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। इसके अलावा 2007 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने छह छक्के लगाए, इसके अलावा 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा। युवी के नाम अंतर्राष्ट्रीय करियर में 17 शतक भी हैं और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (150 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में खेली थी।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी द्वारा वनडे में खेली गई 3 जबरदस्त पारियां जिसके बावजूद भारत को मिली हार
वैसे तो युवराज सिंह ने अपने करियर में काफी बेहतरीन पारियां खेली है। हालांकि हम आज बात करने वाले हैं युवराज सिंह द्वारा वनडे, टी20 और टेस्ट में उनके द्वारा खेली गई पहली पारी पर:
आइए जानते हैं युवराज सिंह का प्रदर्शन कैसा रहा था:
#) पहला टेस्ट vs न्यूजीलैंड, अक्टूबर 2003
युवराज सिंह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी। 16 अक्टूबर से मोहाली में खेले गए मैच में युवी की दोनों पारियों में बल्लेबाजी आई। पहली पारी में युवराज सिंह ने 76 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए थे। दूसरी पारी में युवी 30 गेंदों में एक रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच ड्रॉ रहा था।
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 630-6 के स्कोर पर पारी घोषित की। भारत ने पहली पारी में 424 रन बनाए, तो दूसरी पारी में 136-4 स्कोर था, जब यह मुकाबला ड्रॉ हो गया।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब युवराज सिंह ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार पारी खेली
#) पहली वनडे पारी vs ऑस्ट्रेलिया, अक्टूबर 2000
युवराज सिंह ने वैसे तो वनडे क्रिकेट में डेब्यू 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ किया था। हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। हालांकि वनडे करियर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अक्टूबर को आई थी।
भारत का स्कोर 90-3 था जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए थे। युवराज सिंह ने बेहतरीन पारी खेलते हुए सभी को प्रभावित किया और तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। युवराज सिंह ने 80 गेंदों में 12 चौके की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और उनका स्ट्राइक रेट 105 का रहा। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया और युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
#) पहली टी20 पारी vs पाकिस्तान, सितंबर 2007
युवराज सिंह का टी20 डेब्यू वैसे तो स्कॉटलैंड के खिलाफ हुआ, लेकिन वो मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। युवराज सिंह को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली बार बल्लेबाजी का मौका 14 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिला।
इस मैच में युवराज सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो सिर्फ एक रन पर आउट हो गए थे। भारत (141-9) और पाकिस्तान (141-7) के बीच यह मुकाबला टाई हो गया। हालांकि भारत ने इस मैच को बॉलआउट में जीत लिया था।