Yuvraj Singh on Dinesh Karthik : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना हो, तभी उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम (T20 World Cup) में किया जाए और अगर उन्हें खिलाया नहीं जाता है तो फिर उनका चयन करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 262 रन बनाए हैं। लेकिन यहां पर सबसे अहम बात ये है कि उन्होंने 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वो अभी तक 21 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं और इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी दावेदारी भी काफी मजबूत मानी जा रही है।
दिनेश कार्तिक को लेकर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया
वहीं युवराज सिंह का कहना है कि दिनेश कार्तिक का चयन तभी होना चाहिए जब उन्हें खेलने का मौका मिले। उन्होंने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,
दिनेश कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनके साथ ये है कि पिछली बार जब उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ था तो उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अगर दिनेश कार्तिक आपके प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं तो फिर उन्हें सेलेक्ट करने का कोई मतलब नहीं है। आपको पास ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी हैं। दोनों ही खिलाड़ी युवा हैं और काफी बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। मैं दिनेश कार्तिक को टीम में देखना चाहुंगा लेकिन अगर वो नहीं खेलने वाले हैं तो फिर उनकी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को लेकर जाइए जो युवा हो और मैच में फर्क पैदा कर सके।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने इससे पहले बयान दिया था कि अगर उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में होता है तो ये उनके लिए काफी अच्छी बात होगी। उन्होंने कहा,
अपनी लाइफ के इस स्टेज पर भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी चीज होगी। मैं टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है।