आईपीएल इतिहास के 9 ऐसे मौके जब युवराज सिंह के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को मिली हार

युवराज सिंह
युवराज सिंह

3-) 58 रन vs चेन्नई सुपर किंग्स (2009)

युवराज सिंह
युवराज सिंह

7 मई 2009 को सेंचुरियन में किंग्स XI पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में मैथ्यू हेडन और धोनी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 185-3 का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स XI पंजाब की टीम 53-2 का स्कोर था, जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए। युवी ने नाबाद रहते हुए 36 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 58 रन बनाए। उन्हें महेला जर्यवर्धने का अच्छा साथ मिला। हालांकि अंत में वो 18 ओवरों में 174-3 का स्कोर बना पाए और इस मैच को हार गए।

यह भी पढ़ें: IPL Special - आईपीएल की ऑलटाइम इलेवन पर एक नजर

Quick Links