'98 रन पर सिंगल',अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी को लेकर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, श्रेयस अय्यर का भी किया जिक्र

अभिषेक शर्मा ने काफी जबरदस्त तूफानी पारी खेली (Photo Credit - IPLT20.COM)
अभिषेक शर्मा ने काफी जबरदस्त तूफानी पारी खेली (Photo Credit - IPLT20.COM)

Yuvraj Singh Reaction on Abhishek Sharma Inning : सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसी विस्फोटक पारी खेली जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को जबरदस्त जीत दिला दी। उनकी इस विस्फोटक पारी को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और अभिषेक शर्मा के मेंटर रहे युवराज सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 245 रन जड़ दिए थे। ऐसा लगा कि जैसे यह टोटल चेज ही नहीं हो पाएगा। हालांकि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के इरादे कुछ और थे। दोनों बल्लेबाजों ने काफी तूफानी शुरुआत टीम को दी और उसी अंदाज में बैटिंग की जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच 12.2 ओवर में 171 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। यहीं से मैच सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ मुड़ गया।

अभिषेक शर्मा को कई जीवनदान पंजाब किंग्स ने दिए और इसका पूरा फायदा उन्होंने उठाया। अभिषेक शर्मा ने मात्र 40 गेंद पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगा दिया। इसके बाद उन्होंने 55 गेंद पर 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अभिषेक शर्मा की इस पारी से उनके गुरु और मेंटर युवराज सिंह भी काफी प्रभावित हुए।

अभिषेक शर्मा ने काफी जबरदस्त तूफानी पारी खेली

उन्होंने अभिषेक शर्मा की परिपक्कवता की काफी तारीफ की। युवराज सिंह ने एक ट्वीट करके कहा,

वाह शर्मा जी के बेटे, 98 सिंगल और फिर 99 पर सिंगल। इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही है। जबरदस्त पारी। इन ओपनर्स को देखना काफी शानदार है। श्रेयस अय्यर को भी देखना काफी जबरदस्त रहा।

अभिषेक शर्मा ने अपनी इस धुआंधार पारी के दम पर कई सारे रिकॉर्ड भी बना दिए। उन्होंने इस लीग के इतिहास की सबसे बड़ी भारतीय पारी खेल डाली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications