Indian cricketers reacted on Rohit Sharma inning: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा कटक में अपने पुराने अंदाज में नजर आए। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित ने शानदार शतक लगाया और भारत को जीत दिलाई। रोहित ने केवल 72 गेंद में ही अपना शतक पूरा कर लिया था और आतिशी अंदाज में फॉर्म में वापसी की। रोहित की पारी की बदौलत भारत ने एक मैच शेष रहते ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। रोहित के बल्ले से ऐसी पारी देखने के लिए भारतीय फैंस बेकरार थे और एक लंबे इंतजार के बाद उन्हें यह देखने का मौका मिला।
रोहित के बल्ले से एक बेहतरीन पारी देखने के बाद केवल भारतीय क्रिकेट फैंस ही प्रभावित नहीं हुए बल्कि भारतीय क्रिकेटर्स को भी इस पारी से काफी खुशी मिली। रोहित की इस पारी पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की भरमार है। जहां फैंस लगातार अपने तरीके से रोहित को इस पारी के लिए सराह रहे हैं तो वहीं भारतीय क्रिकेटर्स भी रोहित की तारीफ में पीछे नहीं हैं। युवराज सिंह से लेकर सुरेश रैना तक तमाम दिग्गजों ने रोहित की जमकर तारीफ की है। रोहित की तारीफ करने में वर्तमान से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक हर कोई लगा हुआ है। 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेलने वाले रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
आइए एक नजर डालते हैं रोहित की शतकीय पारी को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स द्वारा किए गए कुछ बेहतरीन सोशल मीडिया पोस्ट पर।
"उसने धमाके के साथ वापसी की है। हिटमैन को बहुत अधिक समय तक शांत नहीं रखा जा सकता है। अदभुत पारी। बल्ले के साथ ही सारी बातचीत कर रहे हैं।"
"रोहिता शर्मा इज बैक"
"निरंतरता, क्लास और कप्तानी का एक में मिलन। हिटमैन ने फिर से हमला किया।"
"इस तरह आप फॉर्म में वापसी करते हैं। रोहित शर्मा द्वारा शानदार शतक।"
"ये बाकी था। रोहित जैसा क्लास ये जानता है कि आलोचकों को कैसे जवाब देना है। कप्तान के द्वारा शानदार मैच जिताने वाली पारी। वेल डन। टीम इंडिया की क्या शानदार सीरीज जीत।"