युजवेंद्र चहल ने पिछले दो IPL सीजन से आरसीबी की बेहतरीन गेंदबाजी का राज बताया

युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज
युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज

आरसीबी (RCB) के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) ने पिछले दो सीजन के दौरान टीम के बॉलिंग परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आरसीबी की गेंदबाजी पिछले दो साल के दौरान क्यों इतनी बेहतरीन रही है। चहल के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम में ना खेलने से गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है।

आरसीबी का होम ग्राउंड बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम है। इस स्टेडियम को गेंदबाजों का कब्रगाह माना जाता है, क्योंकि यहां पर काफी आसानी से रन बनते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और इसीलिए यहां पर गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। बड़े से बड़े गेंदबाज को भी यहां पर दिक्कतें आती हैं। हालांकि पिछले दो सीजन की अगर बात करें तो आरसीबी अपने होम ग्राउंड में नहीं खेल रही है। कोरोना के कारण 2020 का आईपीएल यूएई में हुआ था और 2021 का सीजन टीम ने चेन्नई समेत अन्य वेन्यू पर खेला।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मुकाबले को लेकर एलिस पेरी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

युजवेंद्र चहल ने आरसीबी की गेंदबाजी को लेकर दिया बयान

स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान चहल ने कहा,

अगर आप नोटिस करें तो पिछले दो साल से हमने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसकी वजह ये है कि जब आप चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हैं तो वहां पर मैदान काफी छोटा है और यहां तक कि सातवें और आठवें नंबर का बल्लेबाज भी आपको छक्के लगा सकता है।

गौरतलब है कि आरसीबी ने पिछले सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। 2016 के बाद ये पहली बार था जब वो अंतिम-4 में पहुंचे थे। इस सीजन भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी और प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार थी।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद आसिफ ने साधा शोएब अख्तर पर निशाना, कहा, वो कई बड़े सपने देखते हैं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़