IPL 2025: 5 खिलाड़ी जो शायद पूरे सीजन सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलते नजर आएं

Neeraj
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2023 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2023 - Source: Getty

IPL 2025 potential permanent impact subs: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जब से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लाया गया है तब से कई चीजें काफी बदल गई हैं। अब ऑलराउंडर की आवश्यकता कम हो गई है क्योंकि टीमों के पास विशेषज्ञ बल्लेबाज या विशेषज्ञ गेंदबाज को उतारने का मौका रहता है। इस नियम को ध्यान में रखते हुए एक नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2025 में पूरे सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही खेलते दिख सकते हैं।

Ad

#5 एडम जैम्पा

पिछले सीजन काफी धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के लिए अपनी टीम को और मजबूत किया है। SRH के पास भारतीय खिलाड़ियों का एक ऐसा दल मौजूद है जिसमें केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी वह प्लेइंग इलेवन बना सकते हैं। ऐसे में लेग स्पिनर एडम जैम्पा का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया जा सकता है। SRH को ये रणनीति काफी लाभ दे सकती है।

#4 खलील अहमद

पिछले सीजन 14 मैचों में 17 विकेट लेने वाले खलील अहमद के लिए आगामी सीजन काफी अहम होगा। खलील ने भारतीय टीम के लिए आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल जुलाई में खेला था। वह भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश करेंगे। इसके लिए उन्हें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उनका बेहतरीन इस्तेमाल कर सकती है।

#3 ट्रेंट बोल्ट

एक बार फिर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके ट्रेंट बोल्ट इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बहुत अच्छे विकल्प होंगे। बोल्ट एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने स्पेल के कम से कम तीन ओवर पावरप्ले में ही डाल देते हैं। बहुत कम ही मौकों पर उन्हें बीच के ओवरों या डेथ ओवर में गेंदबाजी करते देखा जाता है। उनके स्पेल को पूरा करने के बाद MI उनकी जगह किसी बल्लेबाज को मैदान में ला सकती है।

#2 रसिख सलाम

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन रसिख सलाम का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बेहतरीन तरीके से किया था। इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है और खास तौर से डेथ ओवर में काफी प्रभावी रहते हैं। रसिख बेहतरीन यार्कर फेंकने के साथ ही गति में अच्छी मिश्रण भी करते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उनका इस्तेमाल हो सकता है।

#1 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल संभवतः ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए ही इम्पैक्ट प्लेयर का नियम सबसे सटीक दिखाई देता है। पिछले सीजन भी देखा गया था कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें कई मौकों पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था। पंजाब किंग्स ने इस बार उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है और वहां भी उन्हें इम्पैक्ट के रूप में ही इस्तेमाल किए जाने की पूरी उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications