जका अशरफ ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड प्रबंधन समिति के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दिया

जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान पाकिस्‍तान क्रिकेट में कई विवाद हुए
जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान पाकिस्‍तान क्रिकेट में कई विवाद हुए

जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने शुक्रवार को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रबंधन समिति के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा देने की घोषणा की। अशरफ 6 जुलाई 2023 से पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्‍सा थे और नजम सेठी (Najam Sethi) की जगह प्रबंधन समिति के चेयरपर्सन की जिम्‍मेदारी संभाली।

पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि जका अशरफ ने अपना इस्‍तीफा लाहौर में एनसीए में क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान संरक्षक कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर को सौंपा।

विज्ञप्ति में कहा गया, 'अपने समापन भाषण में जका अशरफ ने माननीय संरक्षक पीसीबी को उन पर विश्‍वास जताने के लिए धन्‍यवाद दिया और पाकिस्‍तान व पकिस्‍तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी।'

जका अशरफ ने अपने कार्यकाल के दौरान पीसीबी ऑपरेशंस को लेकर आलोचनाओं का सामना किया, जिसमें वर्ल्‍ड कप के दौरान विवादित बयान शामिल है। इसमें पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन के लिए कप्‍तान बाबर आजम और प्रमुख चयनकर्ता इंजमाम उल हक पर आरोप लगाया गया था। इसके अलावा बाबर आजम और शीर्ष पीसीबी अधिकारी के बीच व्‍हाट्सऐप पर हुई बातचीत लीक हुई, जिसका स्‍थानीय टीवी पर प्रसारण हुआ। इसमें भी अशरफ पर आरोप लगे कि उन्‍होंने इसे हवा देने के लिए ऐसा किया।

इंजमाम उल हक ने हितों के टकराव के चलते अपने पद से इस्‍तीफा दिया और पीसीबी ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की।

अशरफ के प्रशासन को अनवर उल हक काकर ने तीन महीने बढ़ाने की मंजूरी दी थी। हालांकि, वर्ल्‍ड कप के बाद अशरफ को पीसीबी चेयरमैन और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स तय करने के लिए चुनाव आयोजित कराने का निर्देश दिया गया।

वर्ल्‍ड कप के बाद बाबर आजम ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दिया। शान मसूद को टेस्‍ट जबकि शाहीन अफरीदी को टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बनाया। जका अशरफ की अध्‍यक्षता वाली प्रबंधन समिति ने मिकी आर्थर की अध्‍यक्षता वाले कोचिंग स्‍टाफ को भी हटा दिया। आर्थर और उनकी टीम को एनसीए में भेज दिया गया था, लेकिन बाद में सबने अपने इस्‍तीफे जमा किए।

पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद हफीज को टीम निदेशक बनाया गया जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को चयन समिति का प्रमुख बनाया गया। पाकिस्‍तान का नए कप्‍तानों की नियुक्ति के बाद से प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। शान मसूद के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 0-3 से टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा। वहीं, शाहीन अफरीदी के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के हाथों लगातार चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now