Winners of Bigg Boss OTT 3, fans are predicting!: बिग बॉस शुरू हो चुका है और साथ ही शुरू हो चुकी है घर के अन्दर खलबली। कल बिग बॉस के नए होस्ट अनिल कपूर ने सभी घरवालों का स्वागत ज़ोर-शोर से किया और सबको बिग बॉस के घर के अन्दर एंट्री भी मिल गयी। फैंस अब बेताब हैं, इनकी परफॉरमेंस, टास्क, नोक-झोक और इनके बीच की समझदारी देखने के लिए। इस सीज़न में हर तरह के कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं।
इसमें टीवी अभिनेता, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, पत्रकार, संगीतकार और खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में एक बेहद ही चर्चित प्लेटफार्म पर फैंस ने फ्यूचर विजेता के नाम की खींचातानी चल रही है। इसमें 3 ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिनका नाम फैंस बार-बार लेकर इनमें से किसी एक को फ्यूचर विजेता मान सकने के कयास लगा रहे हैं।
कौन हैं ये 3 कंटेस्टेंट्स?
इस पब्लिक पोर्टल पर बिग बॉस ott 3 के फैंस की भीड़ इकट्ठा हो चुकी है। हर कोई अपने कंटेस्टेंट्स को विजेता के रूप में देखना चाहता है। ऐसे में 3 ऐसे कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है, जिनका नाम सबसे ज्यादा बार फैंस ले रहे थे।
1. कंटेस्टेंट्स “विशाल”
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर “विशाल पांडे” बिग बॉस ओटीटी 3 में अपने प्रवेश के बाद से ही हलचल मचा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, विशाल एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो अपने एंटरटेनिंग कंटेंट के लिए जाने जाते हैं।
2. कंटेस्टेंट्स “लव कटारिया”
“लव कटारिया” एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जो “यूट्यूबर एल्विश यादव” के करीबी दोस्त के रूप में जाने जाते हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इन्हें शो में एंट्री के दौरान कंटेस्टेंट्स विशाल के साथ खट्टी-मिट्ठी नोक झोंक करते भी देखा गया था।
3. कंटेस्टेंट्स “रैपर नेजी”
नावेद शेख (नेज़ी), गायक-रैपर हैं जो अपनी स्ट्रीट हिप-हॉप टैलेंट के लिए जाने जाते हैं। इन्हें इनके गाने “मेरे गली में” पहचान मिली, जिसे 2019 की फिल्म “गली बॉय” में फिर से बनाया गया था। इनके इंस्टाग्राम पर 2.98 लाख फॉलोअर्स हैं।
क्या कह रहे हैं फैंस?
एक यूजर ने लिखा:
“कटारिया को पता है कि वह आखिरी हफ्ते तक जाएंगे और फाइट करेंगे और दूसरों से बेहतर बनने की कोशिश करेंगे” ।
दूसरे यूजर ने लिखा:
विशाल लंबी दौड़ का घोड़ा हो सकता है (ऐसा लगता है कि वह माइंड गेम खेल सकता है) - टॉप 5 में पहुंच सकता है।
नाज़ी जीत सकता है।
एक अन्य ने लिखा:
नेज़ी vs कटारिया, अगर दोनों फाइनल तक टिके रहे तो, कटारिया के पास जीतने का मौका है।
आपको बता दें, इस बार शो में भाग दीपक चौरसिया, लव कटारिया, मुनीषा खटवानी, साई केतन राव, वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका गेरा दीक्षित, सना मकबुल, शिवानी कुमारी, पॉलोमी दास, रणवीर शौरी, सना सुल्तान, विशाल पांडे , नैज़ी और नीरज गोयत। शो में यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ एंट्री कर चुके हैं।