Anurag Kashyap made this serious allegation on Abhay Deol: 2009 में आई फिल्म “देव डी” की दीवानगी फैंस में इतनी है की हमें इस मूवी का परिचय देने की ज़रूरत नहीं। अनुराग कश्यप और अभय देओल ने इस फिल्म “देव डी” में एक साथ काम किया था। जो उनके करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। हालाँकि, फिल्म रिलीज़ होने के बाद से उनके बीच के रिश्ते कुछ ख़ास नहीं बताए जाते, दोनों में बातचीत तक नहीं होती है। अगर दोनों के पास्ट रिलेशंस के बात करें तो अनुराग ने अभय पर उनकी अनुचित मांगो के लिए ज़िम्मेदार बताया था। तो वही अभय देओल ने अनुराग को “टॉक्सिक निर्माता” कहा था।
क्या कहा “देव डी” के निर्देशक अनुराग कश्यप ने अभय देओल के लिए..?
अनुराग कश्यप, जो इस वक्त अपने नए ओटीटी प्रोजेक्ट “बैड कॉप” के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं, उन्होंने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में अभय देओल के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर उन्होंने सच्चाई बताई, तो देओल अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे।
अनुराग कश्यप से जब पूछा गया कि उन्हें अपने रिश्तों को बनाए रखने में परेशानी क्यों हो रही है? तब उन्होंने कहा रिश्ते निभाने में वह बुरे नहीं हैं। सबसे पहले अभय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे “देव डी” की शूटिंग के बाद से एक-दूसरे से नहीं मिले और बात नहीं की क्योंकि वह प्रमोशन के लिए भी नहीं आए थे।
कश्यप ने कहा, "अगर वह मुझे टॉक्सिक कहना चाहते हैं, तो ठीक है, यह कहानी का उनका पक्ष है।" उन्होंने यह भी कहा कि वह सच नहीं बोल सकते क्योंकि अगर यह सच सामने आया तो "अभिनेता के पास दिखाने के लिए चेहरा नहीं बचेगा।"
अभय देओल ही नहीं अनुराग कश्यप ने पंचायत सीजन 3 के विधयक जी (पंकज झा) को लेकर भी अपने रिश्ते पर बात की उन्होंने बताया की पंकज झा के बीच की दिक्कतें “गलतफहमी” है, उन्हें कुछ भी याद नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिरी बात जो उन्हें याद है वह यह है कि वह ओशो आश्रम से जुड़े थे और अभिनय में नहीं बल्कि पेंटिंग में थे।
अनुराग कश्यप के ये हैं फ्यूचर प्रोजेक्ट्स..
अनुराग कश्यप का ओटीटी प्रोजेक्ट “बैड कॉप” 20 जून को रिलीज़ हो चुका है, जिसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अनुराग के निर्देशन में वर्तमान में एक आगामी थ्रिलर फिल्म आपको देखने को मिलेगी जिसमें बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा, सबा आजाद और जोजू जॉर्ज सहित अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में होंगे।