Bigg Boss OTT 3: एक्टर रणवीर शौरी ने छलकाया दर्द बोले, “अगर काम होता तो मैं यहाँ...!"

Bigg Boss OTT 3 contestant Ranveer Shorey expressed his pain and said..
बिग बॉस ott 3 के कंटेस्टेंट्स एक्टर रणवीर शौरी..

Bigg Boss OTT 3 contestant Ranveer Shorey expressed his pain: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में दूसरे कई कंटेस्टेंट्स के साथ इस शो में एंटर हुए हैं अभिनेता “रणवीर शौरी” । हमने इनको कई फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाते करते देखा हैं। जिसमें, जिस्म, बॉम्बे टॉकीज़, नो स्मोकिंग, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, खोसला का घोसला और लक्ष्य आदि फ़िल्में शामिल हैं। रणवीर एक कमाल के एक्टर हैं और इनकी एक्टिंग से इनके फैंस बखूबी ही वाकिफ है। रणवीर का मानना है की उन्हें इस रियलिटी शो के बाद कुछ अच्छे एक्टिंग असाइनमेंट मिलने की उम्मीद है।

बिग बॉस के घर में क्यों छलका रणवीर का दर्द?

दरअसल, रणवीर शौरी और UP की देसी रानी “शिवानी” के बीच बातचीत के दौरान रणवीर से जब शिवानी ने पूछा की आप क्या करते हैं? तो रणवीर ने कहा “मैं एक्टर हूँ!” फिर जब शिवानी ने पूछा की आप क्या बनते हैं, हीरो या विल्लन? तब रणवीर ने जवाब दिया “ कुछ भी, जो मिल जाए,, कुछ ऐसा नहीं है!”

शिवानी ने जब रणवीर से पूछा की अभी काम कैसा चल रहा है आपका? उस वक्त रणवीर ने जो कहा वो उनके मन के अन्दर का दर्द साफ़ दिखता है “अभी काम अच्छा चल रहा होता तो यहाँ तो नहीं होता न मैं...!”

आपको बता दें की रणवीर बताते हैं की हर साल उन्हें बिग बॉस शो के निर्माताओं से कॉल आती थी, लेकिन कुछ कारणों से वह भाग नहीं ले पाते थे। हालाँकि, यह साल अलग है, क्योंकि उन्होंने बताया कि उन्होंने अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के ओटीटी संस्करण के तीसरे सीज़न को करने का विकल्प क्यों चुना।

“इस साल, जो खास था वह यह था कि मेरा बेटा अपनी गर्मी की छुट्टियों के लिए अपनी माँ के साथ एक महीने के लिए अमेरिका जा रहा था, और मेरे पास कोई बड़ा काम नहीं था। इसलिए, मैंने सोचा कि यह अभी मेरे जीवन में बिल्कुल फिट बैठता है। दूसरा कारण यह है कि मुझे स्क्रीन से डिटॉक्स की सख्त जरूरत थी क्योंकि सब कुछ सिर्फ स्क्रीन ही है। रणवीर ने आगे कहा, ''मैं सोशल मीडिया पर लगातार स्क्रॉल करते-करते थक गया था !"

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications