BBOTT3: 17 साल का स्टीरियोटाइप टूटा, घर के अंदर रहेगा “फोन”!

BBOTT3 17 year old stereotype broken, “phone” will remain inside the house!
Bigg Boss OTT 3 में हुआ बहुत बड़ा बदलाव

BBOTT3: 17 year old stereotype broken: बिग बॉस फैंस आज बेहद खुश है क्योंकि आज से शुरू हो चुका है बिग बॉस OTT सीजन 3, जिसका इंतज़ार बिग बॉस के सभी फैंस को लम्बे अरसे से था। इस सीजन की शुरुआत होते ही बिग बॉस के नए होस्ट अनिल कपूर ने सभी लोगों को इस सीजन के कुछ रूल्स बता कर हिला दिया। इस बार बिग बॉस के घर में एक ऐसा शख्स रहने वाला है जिसके हाथ में होगी बाहरी दुनिया की डिजिटल चाबी।

क्या है ये डिजिटल चाबी?

बिग बॉस के इस सीजन में बिग बॉस अपने इस घर में अपना एक जासूस रखने वालें हैं जिसके हाथ में होगा “फ़ोन”। इस फ़ोन के माध्यम से ये शख्स बाहरी दुनिया की ख़बर रखेगा और साथ ही बनेगा "जनता की आवाज़"।

अब तक कितने कंटेस्टेंट्स घर में ले चुकें हैं एंट्री?

BBOTT3 लाइव: बिग बॉस के घर में घरवालों की एंट्री चालू हो चुकी है, ऐसे में सबसे पहले इस घर में एंट्री मारी है “चन्द्रिका उर्फ़ वडा पाव गर्ल” ने उसके बाद आए “रणवीर शोरे” फिर एंट्री मारी “UP की देसी रानी शिवानी कुमारी” ने उसके बाद आईं “सना मकबूल खान” फिर आए यूट्यूबर विशाल पांडे, फिर आए बाइक पर स्वैग मारते लवकेश कटारिया जिनका अनिल ने विशाल से परिचय कराया।

क्या हुआ विशाल और लवकेश कटारिया के बीच?

लवकेश ने आते ही एल्विश यादव संग अपनी दोस्ती का बखान करना चालू किया और फिर हुई विशाल और लवकेश के बीच हल्की तूतू-मैंमैं।

ऐसे में लवकेश थोड़ा ज्यादा टॉन्ट मारते दिखे रहे थे पर विशाल शांत थे। साथ ही लग रहा था की लवकेश विशाल से थोडा इनसिक्योर हैं क्योंकि उनके 6 मिलियन औऱ विशाल के 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी तरह अभी ये सिलसिला आगे बढ़ रहा है, देखना ये होगा की हर बढ़ते एपिसोड के साथ ये कंटेस्टेंट्स कैसे अपनी जगह घर में और अपने फैंस के दिलों में बना पाते हैं।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications