Hina Khan Breast Cancer Top Bollywood Actress Suffered: एक्ट्रेस हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Breast Cancer) हुआ है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। आपको बता दें कि महिलाओं में होने वाली खतरनाक बीमारी में से एक है ब्रेस्ट कैंसर। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर एक्ट्रेस स्वस्थ हो चुकी हैं। और स्वस्थ रूप से अपनी जिंदगी जी रही हैं। वहीं कुछ एक्टर जिंदगी की जंग हार गईं।
इन एक्ट्रेस ने कैंसर को दी मात
महिमा चौधरी
हीरोइन महिमा चौधरी को भी ब्रेस्ट कैंसर था। लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर को मात देकर जिंदगी की जंग जीती। बता दें कि फिल्म "परदेश" से महिमा चौधरी को पहचान मिली थी।
एक्ट्रेस बारबरा मोरी
एक्ट्रेस बारबरा मोरी भी ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल चुकी है। लेकिन अब यह स्वस्थ्य रूप से अपनी जिंदगी जी रही है। इस घटना के बाद बारबरा मोरी ने महिलाओं को अर्ली चेकअप के लिए काफी जागरुक किया था। बता देंं कि काइट फिल्म में बारबरा मोरी रितिक रौशन के साथ काम कर चुकी।
अभिनेत्री मुमताज
मशहूर अभिनेत्री मुमताज भी कैंसर का दर्द झेल चुकी है। साल 2002 में मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उस वक्त मुमताज की उम्र 50 साल थी। लेकिन मुमताज ने हार नहीं मानी और जिंदगी की जंग जीतकर कैंसर को हरा दिया। और अब अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं।
ये एक्ट्रेस हार गई जिदंगी की जंग
एक्ट्रेस डॉली सोही
एक्ट्रेस डॉली सोही को सर्वाइकल कैंसर हुआ था। 48 साल की उम्र में वह जिंंदगी की जंग हार गई थी। कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई थी। भारत में महिलाओं को होने वाले कैंसर में Cervical Cancer सबसे आम है. बावजूद इसके इस शब्द 'सर्विकल' से बहुत कम लोग परिचित हैं।
एक्ट्रेस सुजाता कुमार
एक्ट्रेस सुजाता कुमार को मेटास्टिक कैंसर था। कैंसर से जूझते हुए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कर दिया था।
एक्ट्रेस नरगिस
दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस संजय दत्त की मां को पैनक्रियाटिक कैंसर थी। कैंसर से जूझते हुए 1981 में उनका निधन हो गया था।